- Amazon kya ha | अमेज़न क्या है
- Guide to buying goods from amazon | अमेज़न से सामान खरीदने के लिए मार्गदर्शन
- Step1. Login Amazon account अमेजॉन अकाउंट लॉगइन कीजिए |
- Step2. Find product to buy | खरीदने के लिए उत्पाद का पता लगाएं
- Step3. Click Proceed to Buy |अब बटन पर क्लिक करें
- Step4. Add your address | अब अपना पता डालें
- Step5. Choose payment method | भुगतान के लिए माध्यम चुने
- Step6. Click Place order and pay |अब Place order and pay क्लिक करें |
- conclusion | निष्कर्ष
Amazon kya ha | अमेज़न क्या है
Amazon एक इ कॉमर्स वेबसाइट है जिसमे लोग अपनी जरुरत के हिसाब से घर बैठे ही ऑनलाइन सामान आर्डर केर सकते हैं | इस वेबसाइट पर आप सामान खरीदने के इलावा मोबाइल रिचार्ज बिल भुगतान आदि सुभिधाएँ भी उपलभ्ध है
Guide to buying goods from amazon | अमेज़न से सामान खरीदने के लिए मार्गदर्शन
Step1. Login Amazon account अमेजॉन अकाउंट लॉगइन कीजिए |
- अपने ब्राउज़र में Amazon.in वेबसाइट खोले या प्ले स्टोर से Amazon app को डाउनलोड करे |
- साइन इन बटन पर क्लिक करें |
- अब आप अपनी अमेज़न आईडी टाइप करें और continue बटन पर क्लिक करें |
- अपना अमेज़न आईडी का पासवर्ड टाइप करें और लॉगइन बटन पर क्लिक करें |
Step2. Find product to buy | खरीदने के लिए उत्पाद का पता लगाएं
जैसा कि आपको पता है, अमेजॉन एक कॉमर्स वेबसाइट है जिस में हर प्रकार का सामान मिलता है आप अमेज़न पर दो तरीके से सामान ढूंढ सकते हैं | पहला तरीका यह है कि आपको समान का नाम पहले से ही मालूम है या आप पहले से ही सामान के बारे में जानते हो और आप सीधे ही amazon.in साइट को सर्च करके उस समान तक पहुंच जाओगे |
दूसरा तरीका यह है कि आप उस सामान का नाम नहीं जानते हैं जिसे आप खरीदना चाहते हैं परंतु आपको यह पता है कि वह किस किस्म का सामान है उस तरह से भी आप amazon.pay ख़रीददारी कर सकते हैं हम आपको यहां पर दोनों ही तरीकों से ख़रीददारी करके बताएंगे |
Buy by searching the product | सर्च करके सामान खरीदना
- अमेजॉन से आप सर्च करके सामान को खरीद सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले amazon.in पर सर्च वाले कॉलम पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको आपका पसंदीदा प्रोडक्ट टाइप करना होगा जैसे कि हम यहां पर काजू (kaju,cashew) खरीदने वाले हैं |
आपको सर्च कॉलम पर काजू टाइप करके लेंस वाले बटन पर क्लिक करना होगा जिससे कि आपके सर्च किए गए सामान की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी |
- इसके बाद जिस सामान को आप खरीदना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करेंगे जब आप यह तय कर लेंगे कि आपकी यह सामान खरीदना है तो उसे ADD to cart पर क्लिक कर लेंगे या Buy now पर क्लिक कर लेंगे |
Add to cart आप उस समय उपयोग करेंगे जब आपको एक से ज्यादा सामान खरीदना हो और आप एक-एक करके उसे अपने cart पर ऐड कर देंगे और यदि आपको एक ही सामान खरीदना है तो आप सीधा Buy now पर क्लिक करेंगे |
Buy by choosing a category | सामग्री के वर्ग के अनुसार खरीदारी करें
- अमेज़न की वेबसाइट में अपने सामग्री के वर्ग को चुने और उससे अपने सामान को खोजें
- Amazon.in वेबसाइट पर जाकर के आंखों ऊपर की तरफ और बाय Shop by category का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है
- उसके बाद आपके सामने भिन्न भिन्न प्रकार के वर्ग सामने आ जाएंगे और आपको उसमें से किसी एक को चुनना है| हम यहां पर एक पुरुष के लिए घड़ी को खरीदने वाले हैं |
- सबसे पहले हम mens fashion वाले बटन पर क्लिक करेंगे और उसके बाद watch पर क्लिक करेंगे ऐसा करने पर आपको भिन्न भिन्न प्रकार की घड़ियां देखेंगे जिसमें से आपको जो पसंद आती है उसे आपको क्लिक करना है |
- इसके बाद जिस सामान को आप खरीदना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करेंगे जब आप यह तय कर लेंगे कि आपकी यह सामान खरीदना है तो उसे ADD to cart पर क्लिक कर लेंगे या Buy now पर क्लिक कर लेंगे |
Add to cart आप उस समय उपयोग करेंगे जब आपको एक से ज्यादा सामान खरीदना हो और आप एक-एक करके उसे अपने cart पर ऐड कर देंगे और यदि आपको एक ही सामान खरीदना है तो आप सीधा Buy now पर क्लिक करेंगे |
Step3. Click Proceed to Buy |अब बटन पर क्लिक करें
इस step को वही लोग प्रयोग करेंगे जिन्होंने Add To Cart बटन पर क्लिक किया होगा जिन्होंने Buy Now बटन पर क्लिक किया है वो step 4 पूरा करेंगे |
- इस स्टेप में आपको Proceed to Buy बटन पर क्लिक करना है ताकि आप अगले स्टेप में अपना पता ऐड कर सके |
Step4. Add your address | अब अपना पता डालें
- यदि आपका अमेज़न का अकाउंट नया है तो आपको Add new address पर क्लिक करना होगा और अपना नया पता जहा पर आपको सामान चाहिए पर क्लिक करना होगा |
Step5. Choose payment method | भुगतान के लिए माध्यम चुने
- यहाँ पर आपको अपनी सुविधा अनुसार किसी एक माध्यम का प्रयोग करना होगा |
- अमेज़न पर आप कॅश ओन डिलीवरी, कार्ड से, नेट बैंकिंग से, या UPI से, भुगतान कर सकते हैं |
Step6. Click Place order and pay |अब Place order and pay क्लिक करें |
- इस स्टेप में आपको Place order and pay पर क्लिक करना है और चुने हुए माध्यम से भुगतान करना है
conclusion | निष्कर्ष
आज कल हर वो व्यक्ति जो ऑनलाइन है आज कल घर बैठे ही खरीदारी कर रहा है इसकी मुख्य वज़ह है ऑनलाइन खरीदारी करना बहुत ही आसान हो गया है आपको बस कुछ क्लिक्स करने है और आपका सामान कुछ ही दिनों में घर पहुँच जाता है |