किसी भी संगठन संस्था या कंपनी का सबसे उच्चतम पद CEO होता है कंपनी का सीईओ कंपनी में पूरी तरह से निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होता है मतलब यह है कि वह कोई भी निर्णय अपनी इच्छा के अनुसार कंपनी को बढ़ाने के लिए उनके व्यापार को बढ़ाने के लिए दे सकता है वह कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स या को डायरेक्ट रिपोर्ट करता है |
कंपनी का सबसे बड़ा पद होने के कारण इस पद पर पहुंच पाना बहुत ही कठिन होता है इसके लिए आपको उस कंपनी उस से जुड़ा व्यापार के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी होनी चाहिए साथ ही आपके पास विशेष प्रकार की काबिलियत जैसे कि बिजनेस नेटवर्किंग कंपनी के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के विकास के तरीके पता करना आदि | एक CEO के नीचे विभिन्न पदों पर जो व्यक्ति काम करते हैं उनको भी CEO निर्देशित करता है|
CEO full form फुल फॉर्म ऑफ सीईओ
CEO की फुल फॉर्म चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर होती है {Chief Executive officer} हिंदी में CEO को मुख्य कार्यकारी अधिकारी कहते हैं |
CEO kese bante hai
जैसा कि आपको पता है कि CEO कंपनी की सबसे बड़ा पद होता है इस पद तक पहुंचने के लिए आपको किसी विशेष प्रकार के शिक्षा का होना जरूरी है बजाये इसके नेतृत्व करने की क्षमता होनी चाहिए | आपके अंदर विशेष प्रकार की क्षमता होनी चाहिए ना कि आप उस कंपनी उस संस्था को आगे ले जा सके |
CEO kya kam karte han
CEO विशेष तौर पर कंपनी या संस्था के निर्णायक फैसले लेते हैं वह इस तरह से फैसले लेता है कि उसकी कंपनी या संस्था ज्यादा से ज्यादा व्यापार कर सकें और नए व्यापार के तरीके खोज सकें यूं कहा जाए तो CEO कंपनी में जो फैसले लेता है वह कंपनी को बहुत ज्यादा प्रभावित करते हैं |
List of Highly paid CEOs
Highly paid CEOs of indian company
- CEO of Reliance Industries Ltd. – मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)
- CEO Of Infosys – सलिल पारेख (Salil Parekh)
- CEO Of TCS – राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan)
- CEO Of Bharti Airtel– गोपाल विट्ठल( Gopal Vittal )
- CEO Of Tech Mahindra – सीपी गुरनानी (CP Gurnani)
Highly paid CEOs of foreign company
- CEO Of Google – Sunder Pichai (सुंदर पिचाई)
- CEO Of Apple – Tim Cook (टिम कुक)
- CEO Of Microsoft – Satya Narayana Nadella (सत्य नारायण नडेला)
- CEO Of Amazon – Jeff Bezos (जेफ्फ बेज़ोस)
- CEO Of Facebook – Mark Zuckerberg (मार्क ज़ुकेरबर्ग)
Conclusion
CEO कंपनी के विकास के लिए कार्यरत होता है वह कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है मुख्य तौर पर वह कंपनी के निर्णायक पद पर विद्यमान होता है ताकि वह उचित फैसला लेकर कंपनी को ज्यादा से ज्यादा फायदा दे पार्थ दिलाने की कोशिश कर सकें |