गौरव चौधरी (technical guruji) जिन्हें हम टेक्निकल गुरूजी के नाम से अच्छी तरह से जानते हैं दुबई के रहने वाले यूट्यूब वीडियो क्रिएटर और एंटरप्रेन्योर है जो कि मूल रूप से भारतीय हैं|
यह टेक्नोलॉजी,मोबाइल,लैपटॉप के विषय में अन बॉक्सिंग तथा टेक्निकल वीडियो यूट्यूब पर बनाते हैं जिन्हें लाखों लोग देखते हैं इसी कारण से यह इतने ज्यादा सुप्रसिद्ध है |
- गौरव चौधरी का जन्म और शुरुवाती जीवन
- गौरव चौधरी की शिक्षा
- गौरव चौधरी का परिवार
- गौरव चौधरी ने टेक्निकल गुरूजी चैनल कब शुरू किया
- टेक्निकल गुरूजी यूट्यूब चैनल के प्रचलित होने का राज
- {Technical Guruji} टेक्निकल गुरुजी Wiki, Age, Height
- पुरस्कार Technical Guruji Awards
- Gaurav Chaudhary Vlog YouTube channel
- टेक्निकल गुरुजी के भिन्न-भिन्न सोशल अकाउंट social account
- FAQ-सामान्य प्रश्न
- निष्कर्ष
गौरव चौधरी का जन्म और शुरुवाती जीवन
टेक्निकल गुरूजी का जन्म 7 मई 1991 में राजस्थान के अजमेर मैं हुआ था बचपन से ही वह बहुत होनहार व्यक्ति क्योंकि उन्होंने अपने स्कूल में ही स्टेज का सामना करना पड़ा जिस कारण उनका स्टेज का डर बचपन में ही निकल गया और आगे चल के उनको यूट्यूब वीडियो बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई |
टेक्निकल गुरूजी ने प्रथम कक्षा से ही कंप्यूटर की पढ़ाई करना शुरू कर दिया था जिस कारण से उनकी दिलचस्पी कंप्यूटर, कंप्यूटर से जुड़ी हुई चीजों के बारे में बढ़ने लगी बचपन से ही वह कंप्यूटर पर कोडिंग करने लगे |
टेक्निकल गुरूजी के अनुसार कंप्यूटर को चलना बहुत आसान है क्योंकि इसमें पहली चीज होती है ओके और दूसरी चीज होती है कैंसिल यदि कुछ समझ आए ओके दवाओं और यदि कुछ समझ ना आए तो कैंसिल इससे कभी कंप्यूटर खराब नहीं होगा और वह सही से काम करेगा |
टेक्निकल गुरूजी को जो पहला कंप्यूटर उनके मिला था उस पर 32 MB की RAM 4 GB की हार्ड ड्राइव थी उस कंप्यूटर पर फ्लॉपी डिस्क का भी इस्तेमाल होता था |
टेक्निकल गुरूजी को इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित चीजें जैसे टीवी,टॉर्च इन चीजों में भी दिलचस्पी बढ़ने लगी वह जानना चाहते थे की आखिर यह चीजें कैसे काम करती है |
गौरव चौधरी की शिक्षा
गौरव चौधरी शुरू से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे उन्होंने दसवीं कक्षा तक प्रथम स्थान हासिल किया था| सन 2006 में दसवीं कक्षा में टेक्निकल गुरूजी ने 83.6 % स्कोर किया था| जब भी गुरूजी को थोड़ा भी समय मिलता था तो वह उस समय का अच्छे से उपयोग करते थे |
दसवीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद टेक्निकल गुरूजी को बीकानेर जाना पड़ा जहां पर उन्होंने केंद्रीय विद्यालय से अपनी आगे की पढ़ाई शुरू की उन्होंने वहां पर अपने 11वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू की साथ ही उन्होंने कंप्यूटर साइंस में C++ कंप्यूटर भाषा को भी सीखना शुरू कर दिया|
जब उन्होंने अपनी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी कर ली तो उन्होंने वही बीकानेर से ही अपनी इंजीनियरिंग कंप्लीट करने का फैसला किया | टेक्निकल गुरुजी को इलेक्ट्रॉनिक्स का शौक होने के कारण उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग कंप्लीट की |
इंजीनियरिंग कंप्लीट करने के बाद टेक्निकल गुरुजी 2012 को अपनी माता के साथ अपने भाई के पास दुबई हमेशा के लिए चले गए | वहां उन्होंने माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक में मास्टर करने का निर्णय लिया और उन्होंने बिट्स पिलानी दुबई केंपस के लिए अप्लाई किया और वहां पर सिलेक्ट हो गए |
सन 2015 में गुरु जी की माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स में मास्टर कंप्लीट होने के बाद उनके पास विकल्प थे कि वह या तो एमबीए करें या तो पीएचडी क्योंकि गुरूजी ने माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स मास्टर करने के दौरान बहुत से रिसर्च पेपर पब्लिश किए थे जिस कारण से उन्हें उस सब्जेक्ट में अच्छी पकड़ हो गयी थी |
परंतु इन दोनों ही ऑप्शन को नकारते हुए उन्होंने खुद का बिज़नेस शुरू करने का फैसला लिया उन्होंने दुबई पुलिस से सिक्योरिटी इंजीनियरिंग का सर्टिफ़िकेट प्राप्त किया और उसके बाद उन्होंने सिक्योरिटी सिस्टम में अपना बिज़नेस शुरू किया |
गौरव चौधरी का परिवार
गौरव चौधरी के माता-पिता के अलावा उनका एक बड़ा भाई और दो बहने हैं | गौरव चौधरी के पिता अजमेर यूनिवर्सिटी में जॉब किया करते थे बाद में उन्होंने बीकानेर यूनिवर्सिटी में कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन की जॉब की | उनके बड़े भाई का नाम प्रदीप चौधरी है जो कि दुबई में अपना फैमिली बिज़नेस चलाते हैं |
उनकी एक बहन इंस्पेक्टर है और दूसरी बहन टीचर है और उनकी शादी होने के बाद वह अपने अपने घर जा चुकी है |
जब टेक्निकल गुरूजी 11वीं कक्षा मैं पढ़ रहे थे तब उनके पिता का का एक्सीडेंट हो गया जिस कारण से उनके पिता कोमा में चले गए और उनका परिवार पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया | जिस कारण से गौरव चौधरी के ऊपर परिवार की पूरी ज़िम्मेदारी आ गई क्योंकि उनके भाई उस समय बिज़नेस के कारण दुबई चले गए थे |
गुरु जी जब बीकानेर में इंजीनियरिंग कर रहे थे तो हमें थर्ड सेमेस्टर में जब वह पढ़ रहे थे तो उन्होंने अपने पिताजी को खो दिया |
गौरव चौधरी ने टेक्निकल गुरूजी चैनल कब शुरू किया
टेक्निकल गुरूजी अपने वीडियो में कहते हैं कि ज्ञान हमेशा देने से बढ़ता है यही एक बड़ी वजह थी कि उन्होंने अपना खुद का चैनल यूट्यूब पर स्टार्ट किया इसमें शुरू में उन्होंने और यूपी ब्रिज के साथ भी कोलैब किया|
टेक्निकल गुरूजी चैनल शुरू करने की तारीख
19 अक्टूबर 2015 को गौरव चौधरी ने अपना युटुब चैनल टेक्निकल गुरूजी के नाम से यूट्यूब पर शुरू किया यह एक हिंदी यूट्यूब चैनल था जिस पर गौरव चौधरी हिंदी में टेक्नोलॉजी, मोबाइल के संबंध में जानकारी हिंदी में देते हैं |
यूट्यूब चैनल बनाने की प्रेरणा कहां से मिली
टेक्निकल गुरूजी अपने कॉलेज के समय से ही यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते थे परंतु उस समय वह यूट्यूब चैनल शुरू करते तो हिंदी में ना होकर वह इंग्लिश में होता क्योंकि उस समय ज्यादातर लोग इंग्लिश में यूट्यूब वीडियो बनाते थे |
इसके बाद शर्मा जी टेक्निकल के साथ मिलकर उनके चैनल के लिए यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू किया तब उन्होंने यह फैसला लिया कि वह भी अपना एक यूट्यूब चैनल बनाएँगे जिसमें वह टेक्नोलॉजी से रिलेटेड वीडियो अपलोड करेंगे |
टेक्निकल गुरूजी यूट्यूब चैनल से होने वाली कमाई
टेक्निकल गुरूजी यूट्यूब का सबसे बड़ा टेक चैनल है उनके अभी लगभग 20.2 मिलियन सब्सक्राइब है अभी तक उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर है 3445 वीडियो अपलोड कर दी है |
सोशल ब्लेड के अनुसार कम से कम 20000 US डॉलर यूट्यूब ऐड रिवेन्यू मिलता है इसके अलावा गुरूजी को पेट स्पॉन्सरशिप्स भी उनकी चैनल पर मिलती है |
टेक्निकल गुरूजी यूट्यूब चैनल के प्रचलित होने का राज
यदि हम उनकी वीडियो को ध्यान से देखें तो वह एक प्रकार का एजुकेशन कांटेक्ट बनाते हैं जिसमें विभिन्न विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी के बारे में लोगों को समझाते हैं वह किसी प्रकार का कॉमेडी एंटरटेनमेंट से जुड़ा चैनल ना होने के कारण भी इतना अच्छी तरह से प्रचलित है |
इसका प्रमुख कारण है गौरव चौधरी जी की मेहनत वह हर रोज प्रतिदिन बिना किसी रूकावट के किसी भी स्थिति में दो वीडियो प्रतिदिन के हिसाब से डालने का लक्ष्य कभी नहीं भूलते |
अभी तक उनके चैनल को लगभग 5 साल पूरे होने को है वह पूरी ईमानदारी से अपने काम को लक्ष्य को पूरा करने के लिए कभी पीछे नहीं हटते प्रतिदिन दो वीडियो डालते हैं जिस कारण से उनका यूट्यूब चैनल दिल तेजी से प्रचलित हुआ है |
{Technical Guruji} टेक्निकल गुरुजी Wiki, Age, Height
Technical guruji Height | 5’9” Feet |
Technical guruji Age | 29 Years |
Technical guruji Body shape | Chest: 42 Inches Biceps: 14 Inches Waist: 35 Inches |
Technical guruji hair and eye colour | Black |
Technical guruji Home Town | Ajmer, Rajasthan, India |
Technical guruji Current City | Dubai, UAE |
Technical guruji College | Birla Institute of Technology and Science |
Technical guruji Qualification | B.Tech in electronics and communication & M. Tech in (Micro Electronics) |
पुरस्कार Technical Guruji Awards
यूट्यूब फर्स्ट माइलस्टोन
1 नवंबर 2015 को टेक्निकल गुरूजी ने अपने 1000 सब्सक्राइब अपने चैनल पर पूरे कर लिए थे |
यूट्यूब सेकंड माइलस्टोन
इसके बाद 11 may 2016 को टेक्निकल गुरु जी ने अपने {100000} 1 लाख सब्सक्राइब गूगल यूट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन मिला |
यूट्यूब थर्डमाइलस्टोन
टेक्निकल गुरूजी ने 24 फरवरी 2017 को अपना 1000000 सब्सक्राइबर का गोल पा लिया उस वजह से गोल्डन फ्लेवर की तरफ से मिला | जिस दिन वह अपने युटुब चैनल पर 10 लाख सब्सक्राइब कंप्लीट करने वाले हैं उस दिन मुझे लाइक करती हो सभी के साथ मिलकर अपने 10 लाख सब्सक्राइब पूरे किए |
यूट्यूब फोर्थ माइलस्टोन
14 नवंबर 2018 एक करोड़ सब्सक्राइबर पुरे किये जिस कारण से उन्हें यूट्यूब की तरफ से डायमंड प्ले बटन मिला |
Gaurav Chaudhary Vlog YouTube channel
7 मई 2017 को टेक्निकल गुरुजी यानी कि गौरव चौधरी जी ने अपना यूट्यूब का दूसरा चैनल गौरव चौधरी के नाम से बनाया जो कि एक प्रकार का vlog चैनल है इस पर टेक्निकल गुरुजी नॉन टेक्निकल चीजें जैसे कि अपने जीवन के बारे में या कुछ और मोटिवेशनल या कुछ भी जो उन्हें पसंद है वह बताते हैं इसमें वाह अपनी जिंदगी के बारे में बताते हैं कि वह किस से चल रही है और और उस पर वीडियो बनाते हैं |
टेक्निकल गुरुजी के भिन्न-भिन्न सोशल अकाउंट social account
गौरव चौधरी का टेक्निकल गुरुजी यूट्यूब चैनल
https://www.youtube.com/TechnicalGuruji
गौरव चौधरी vlog चैनल
https://youtube.com/c/GauravChaudharyOfficial
गौरव चौधरी Twitter अकाउंट
गौरव चौधरी का इंस्टाग्राम अकाउंट
https://www.instagram.com/technicalguruji
गौरव चौधरी का फेसबुक अकाउंट
https://www.facebook.com/TechnicalGuruji
गौरव चौधरी ईमेल आईडी और वेबसाइट
[email protected] technicalguruji.in
FAQ-सामान्य प्रश्न
Technical guruji ranking in the world in Youtube
यूट्यूब की दुनिया में तकनीकी गुरुजी की रैंकिंग विकिपीडिया के अनुसार सितंबर 2018 में, YouTube चैनल की प्रौद्योगिकी के लिए 9 वीं सबसे अधिक सदस्यता दी गई थी।
source Wikipedia
How many unboxing reviews does technical guruji done?
अभी तक टेक्निकल गुरूजी ने 3,487 विडिओ upload कर दिए हैं अनुमानित तौर पर 1500 से ज्यादा विडिओ unboxing के अपलोड किये हैं।
Technical Guruji is vegetarian or nonvegetarian
टेक्निकल गुरूजी है वह हर प्रकार का खाना पसंद करते हैं |
What is the real name of online guruji Tech?
टेक्निकल गुरूजी का वास्तविक नाम गौरव चौधरी है |
Do we have to pay for technical guruji giveaway?
टेक्निकल गुरूजी जो giveaway करते हैं उसमे आपको किस भी प्रकार के पैसे देने की ज़रूरत नहीं है वह सिर्फ अपनी विडिओ को लाइक करने को कमेंट करने को और चैनल सब्सक्राइब करने को कहते हैं |
Current Youtube reward of technical guruji
को अभी तक 3 रिवॉर्ड YouTube से मिले हैं
1) सिल्वर प्ले बटन
2) गोल्डेन प्ले बटन
3) डायमंड प्ले बटन मिले हैं